Google Chrome के 4 Unknown Features क्या है ? – आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल खरीद रहे हैं और एंड्राइड मोबाइल गूगल प्ले स्टोर के साथ ही मिलता है। कहने का तात्पर्य यह है कि जब आप एंड्राइड मोबाइल खरीदते हो, तो आपको गूगल के कई सारे ऐप्स उस फोन में पहले से ही प्राप्त हो जाता है। क्रोम ब्राउज़र की बात करें यह गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका उपयोग 90 फीसदी से अधिक व्यक्ति करते हैं। Google Chrome का उपयोग करना काफी सरल है। यही नहीं यह काफी फास्ट भी है और यही वजह है कि इसका उपयोग काफी अधिक लोग करते हैं।
गूगल क्रोम के कुछ ट्रिक्स ?
कैसे कार्य करता है Preview Pages Chrome
जब भी हमें किसी वर्ड को सर्च करना होता है, तो हम सबसे पहले गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और जब हम गूगल क्रोम में कोई भी वर्ड सर्च करते हैं, तो हमारे सामने उस वर्ड से रिलेटेड बहुत सारे वेबसाइट के लिस्ट सामने आ जाते हैं जिसमें से कुछ वेबसाइट हमारे काम की होती है तो वहीं कुछ वेबसाइट हमारे कोई काम की नहीं होती है।
लेकिन इस फीचर का उपयोग करके हम इस वेबसाइट में क्या है ये बगैर वेबसाइट को ओपन किए ही जान सकते हैं। इसके लिए हमे किसी भी एक रिजल्ट को ओके करना है और तनिक प्रतीक्षा करना है। जिसके पश्चात बगैर वेबसाइट को ओपन किए ही हमारे स्क्रीन पर वेबसाइट का एक प्रिव्यू नजर आएगा।
Read More – जीमेल पर फर्जी जीमेल मैसेज कैसे ब्लॉक करें?
क्या कार्य करता है Simplified Page View
यदि हम किसी भी वेबसाइट को गूगल क्रोम में ओपन करते हैं, तो हमारे स्क्रीन पर हमें विभिन्न अनचाही चीजे क्लटर प्राप्त होती है। लेकिन आप इसे विस्तार से रीड करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको Simplified Web View का एक विकल्प भी प्राप्त होता है जिसे आपको एनेबल करने की आवश्यकता पड़ती है। इसे enable करने के लिए हमे सबसे पहले गूगल क्रोम के सेटिंग में जाने की आवश्यकता होती है।
जिसके पश्चात हमे Accessibility में जाना होता है। फिर हमें simplified view for Web Page का एक विकल्प भी नजर आता है उसे हमें enable करना होता है। जिसके पश्चात आपको जो देखना से रीड करना है वो अच्छे से पढ़ या देख सकते हो। जानकारी के अनुसार, यह एक ऐसा फीचर है जो हमें मोबाइल के अलावा कंप्यूटर में भी प्राप्त हो जाता है।
क्या है Enhanced Protection Google Chrome
Enhanced Protection Google Chrome की बात करें तो यह हमें गूगल क्रोम में enhanced level की प्रोटेक्शन प्राप्त होती है। परंतु समझने वाली बात यह है कि यह पहले से Enable नहीं होता है। जिसे आपको enable करने की आवश्यकता होती है। कई सारी वेबसाइट ऐसी भी होती है जिसे हमें उपयोग नहीं करना होता है क्योंकि कुछ वेबसाइट का उपयोग करने से हमारा डाटा लीक हो सकता है, हमे धोखा मिल सकता है और हमारा पासवर्ड भी लीक हो सकता है। इसलिए इसे हमे enable करने की जरूरत होती है।
कैसे देख सकते हैं Hidden SD Card Files
यदि हमें किसी भी फोन की हिडेन एसडी कार्ड फाइल्स को देखना है, तो उसके लिए हम बगैर पासवर्ड को डाले भी गूगल क्रोम की सहायता से काफी आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए तो सबसे पहले हमे क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने की आवश्यकता होती है फिर हमे यहां यूआरएल डालना होता है। जिसपर हमे file///sdcard कुछ ऐसा टाइप करके सर्च के बटन पर ओके करने की आवश्यकता होती है। जिसके पश्चात आपके पास जो भी फोन है उसका फोल्डर ओपन हो जाता है। ऐसा करने के लिए हमे किसी भी पासवर्ड को डालने की भी आवश्यकता नहीं होती है।