बिना Airplane Mode चालु किये Incoming Call कैसे बंद कर सकते हैं – आज के समय में हर कोई company और एडवरटाइजिंग कॉल से काफी परेशान रहते हैं। और हर कोई कंपनी और एडवरटाइजिंग कॉल को बंद करने के लिए विभिन्न उपायों की तलाश में रहते हैं। लेकिन बहुतों के पास इसके उपाय के बारे में जानकारी नहीं होती है। कई लोग तो जब मीटिंग या फिर जरूरी बात चीज में लगे रहते हैं, तब उस समय स्पॅम कॉल से परेशान हो जाते हैं। यदि आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो समझिए आपकी परेशानी अब दूर हो सकती है।
क्योंकि आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप इन सभी कॉल से बड़ी आसानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि आप बगैर एयरप्लेन मोड चालू किए ही इनकमिंग कॉल को बड़ी आसानी से बंद कर सकते हैं। यदि आप भी बिना इनकमिंग कॉल को बंद किए इन तरीकों से स्पॅम कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को ऑन तक पढ़ने की आवश्यकता है।
इनकमिंग कॉल को कैसे बंद कर सकते हैं ?
कई लोग तो इंटरनेट चलाना चाहते हैं, OTT मंच पर कोई मूवी देखते है और कई व्यक्ति तो काफी इंपोर्टेंट कार्य करते है अब ऐसे में आप डिस्टर्ब न हो इसके लिए कॉल को कुछ वक्त के लिए भी आप बंद कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको इंटरनेट बंद करना होगा। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आप बिना इंटरनेट बंद किए भी इन कॉल्स को बंद कर सकते हैं।
Read Mobile – फोटो की डिटेल कैसे निकाले? फोटो की हिस्ट्री कैसे पता करें?
यदि आप भी इन तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
सबसे पहला तरीका
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ओपन करने की आवश्यकता होती है।
- जिसपर आपको कॉल फाॅरवर्डिंग का एक विकल्प प्राप्त होता है। आप इस विकल्प पर ओके कर दे।
- ऐसा करने के पश्चात आपको Forward when busy, Always Forward और Forward when unanswered का विकल्प नजर आएगा।
- अब आपको इन में से Always Forward के विकल्प पर ओके करने की आवश्यकता होती है।
- यह करने के पश्चात जो भी नंबर बंद या स्विच ऑफ हो उस नंबर को डालने की आवश्यकता होती है।
- फिर ये करके आपको एनेबल करना होता है।
- ऐसा करने से आपके फोन पर कोई भी कॉल्स नही आएगा और आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर जो करना चाहे बगैर किसी डिस्टर्ब के कर सकते हैं।
दूसरा तरीका
अब हम जिस तरीके के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने वाले हैं वह काफी सरल है। आप इस सरल तरीके का इस्तेमाल कर आसानी से अपने कॉल को बंद कर सकते हैं।
- यदि आप कॉल्स को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करने की आवश्यकता होती है।
- उसके बाद आपको Sim Cards And Mobile networks में जाना होता है।
- इसमें जाने के बाद यहां पर आपको Jio 4G > Use VOLTE का एक विकल्प प्राप्त होता है।
- आपके जानकारी के लिए बता दे कि ये पहले से ही enable होता है जिसे आपको डिसेबल करने की आवश्यकता होती है।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप काफी सरलता से अपने फोन की इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते हैं।