MX Player मे किसी भी वीडियो को कैसे छुपाए? – दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि MX Player मे वीडियो को कैसे छुपाए। आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएंगे कि आप इसमें वीडियो को कैसे छुपा सकते हैं, किसी भी वीडियो या फोल्डर को आप इस पर छुपा पाएंगे। MX Player एक ऐसा ऐप है जोकि लगभग सभी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले के फोन में होता है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स और ऑप्शन मिलते हैं जो कि किसी भी स्मार्टफोन के default video player मे नहीं मिलते हैं, इसमें वीडियो देखने की बात ही कुछ और होती है।
Read More – फोटो की डिटेल कैसे निकाले? फोटो की हिस्ट्री कैसे पता करें?
X Player मे किसी भी वीडियो को कैसे छुपाए?
- सबसे पहले आपको MX Player में जिस वीडियो को छुपाना चाहते हैं उस वीडियो पर hold करें।
- अब आप पेंसिल के आइकन को क्लिक करें।
- यहां आपको वीडियो के नाम के आगे (dot) लगा देना है और ok कर देना है।
- अब Page refresh करें।
- यहां आपकी वीडियो MX Player से hide हो चुकी है और जब कोई भी आपके MX Player video को खोलेगा तो, hide की गई वीडियो उसे नहीं दिखेगी। इस प्रकार आप बिल्कुल इसी तरह किसी भी फोल्डर के साथ कर सकते हैं, बस जिस फोल्डर को hide करना हो उसके नाम के आगे (.) लगा दें और पूरा फोल्डर आपके MX Player से hide हो जाएगा।
- इसके बाद जब आपका मन करे आप वीडियो unhide कर सकते हैं। उसके बारे में भी हम आपको बताएंगे।
- सबसे पहले आप MX Player में ऊपर बाएं और three dots पर क्लिक करके सेटिंग खोलें।
- अब लिस्ट को ओपन करें।
- फिर नीचे “Show hidden file and folder” ऑप्शन को पिक कर दें।
- अब जब भी आप बैक करके MX Player में आएंगे तो आपको अपनी hide की हुई वीडियो दिखने लगेगी और आपको वीडियो को unhide करना है तो आप उस वीडियो के नाम के आगे (.) को हटा दीजिएगा और आपकी वीडियो unhide हो जाएगी और MX Player में इतने लगेगी।
- तो इस प्रकार आप अपनी वीडियो और फोल्डर को MX Player पर hide and unhide कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि कैसे आप MX Player पर किसी भी वीडियो को hide कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन में MX Player यूज करते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करके बहुत ही आसानी के साथ अपने किसी वीडियो को hide कर सकते हैं।