PCloud Free Cloud Storage क्या है? | What Is pCloud Free Cloud Storage App In Hindi – हमारा स्मार्टफोन हमारी सभी महत्वपूर्ण डेटा जैसे- photo, Video रहता है। जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है लेकिन कभी कभी कोई टेक्निकल समस्या होने के कारण यह Data delete हो जाता है। अगर आप अपने सभी Photo, Video and Document को सुरक्षित रखना चाहते है तो pCloud Free Cloud Storage App को use कर सकते है।
यदि आपको pCloud Free Cloud Storage App को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। क्योंकि इस लेख में आपको हम What is pCloud Free Cloud Storage App in Hindi के बारे में जानकारी देंगे।
PCloud Free Cloud Storage क्या है? | What Is pCloud Free Cloud Storage App In Hindi
pCloud Free Cloud Storage एक Android App है जिसमें 10GB तक का Free Storage मिलेगा जिसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज, फ़ोटो, वीडियो को Store करके Password लगाकर Secure कर सकते है। pCloud App को 11 सितंबर 2013 को लांच किया है।
यह App इतना पॉपुलर है कि एक मिलियन से भी ज्यादा लोग Download कर चुके है तथा इस App में मिलने वाले अमेजिंग फीचर्स के कारण 4.5 की रेटिंग भी मिली है। तथा इससे Download करना भी बहुत आसान है। चलिये जानते है। pCloud Free Cloud Storage कैसे डाउनलोड करें?
Read More – PayPal क्या है? PayPal के क्या फीचर्स हैं
pCloud Free Cloud Storage के फीचर्स
अगर आप इस App में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इनकी जानकारी नीचे दी गयी है-
- यह सभी तरह के Android Device में इस्तेमाल कर सकते है तथा 10 GB तक का डेटा Store कर सकते है।
- इस App की सवसे खास बात यह कि आप इसमें सभी जरूरी डेटा को Store करके किसी भी डिवाइस में आसानी से प्राप्त कर सकते है।
- अगर आप pCloud Free Cloud Storage का उपयोग करके सभी तरह के Photos, Videos को Uplode करके Backup कर सकते है।
- इसमें कई Security Fetures दिए गए है जो आपके सभी जरूरी डेटा को Secure रखता है। आप निश्चित होकर अपना डेटा Store कर सकते है।
pCloud Free Cloud Storage कैसे डाउनलोड करें?
इस App को डाउनलोड करने के लिए हमने आपको नीचे कुछ आसान Steps को बताया है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से pCloud Free Cloud Storage App को डाउनलोड कर सकते है-
- App डाउनलोड करने के लिए Google Play Store App को Open कर लेना है जो सभी एंड्राइड फ़ोन में होता है।
- इसके बाद आपको इसमें ऊपर सर्च Box मिलेगा इसमें आपको pCloud App को सर्च करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने pCloud Free Cloud Storage App आ जायेगा। तथा आप एक Install का बटन मिलेगा।
- इस बटन पर क्लिक करके आप आसानी से pCloud को फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
PCloud Storage में आप सभी जरूरी डेटा को स्टोर करके उन्हें secure कर सकते है। आपको आज इस आर्टिकल What is pCloud Free Cloud Storage App in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करके आपको कैसा लगा नीचे दिए Comment Section में Comment करके अवश्य बताये तथा इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करे।