Picxy क्या है? Picxy से पैसे कैसे कमाए? – दोस्तों इंटरनेट एक ऐसा ऑनलाइन बेहतरीन प्लेटफार्म है, जहां पर हम हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। इंटरनेट से पैसे कमाने की हजारों तरीके हैं। उन्हीं में से एक यह तरीका भी है की इंटरनेट पर फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर एक ऐसी वेबसाइट है, जिन पर हम अपनी फोटो उसको अपलोड करके पैसे आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप अपने मोबाइल से भी अच्छी फोटोस को कैप्चर कर लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।
तो इस आर्टिकल से हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं। वह ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप अपनी ही फोटो अपलोड करके हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Read More – वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए?
देखा जाए तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है, परंतु picxy वेबसाइट बहुत ही बेहतरीन है। क्योंकि इसमें लगभग सभी फोटो भारत की ही मिलती है। इसके अलावा इस पर आप फोटो अपलोड करके उनको approve करवा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने मोबाइल से खींची हुई कोई भी फोटो को अपलोड कर सकते हैं, और इसमें वह बहुत ही आसान तरीके से approve हो जाती है। उसके बदले आपको यह वेबसाइट कुछ पैसे भी देती है। जिनको आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Picxy क्या है? Picxy से पैसे कैसे कमाए?
Picxy भारत के हैदराबाद और बेंगलुरु से ऑपरेट की जाती है, और यह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी स्टॉक इमेज सेलर वेबसाइट है। जिस पर जाकर हम किसी भी फोटो को खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट से फोटो डाउनलोड करने के लिए हमें एक फोटो के 150 रुपए से ₹200 पेमेंट देना होता है, तभी हम उस फोटो को बिना कॉपीराइट के डर से अपने ब्लॉग या अन्य कोई भी कमर्शियल प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत की बड़ी से बड़ी कंपनियां इस वेबसाइट से ही फोटो को खरीदती हैं, इस वेबसाइट पर जाकर आप उन कंपनियों के नाम को भी देख सकते हैं।
Picxy से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर अपना एक फोटोग्राफर अकाउंट बनाना होगा और स्टॉप उसके बाद आप इस वेबसाइट पर फोटोज अपलोड करके पैसे कमा सकते । हम आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से लेकर फोटो अपलोड करने तक के बारे में सारी जानकारी देंगे।
Picxy एक फोटो के कितने पैसे देती है? Picxy से पैसे कमाने के तरीके।
तो आज हम आपको picxy के पेमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी देंगे। और आपको बताएंगे कि यह वेबसाइट आपको एक फोटो अपलोड करने के लिए कितने पैसे देगी कोमा यदि हम नॉर्मल पैसों की बात करें तो इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने पर एक फोटो का या वेबसाइट आपको कम से कम ₹15 तो देगी। इसके अलावा यदि आप की फोटो अच्छी हुई तो यह आपको ज्यादा पैसे भी दे सकती है। आप जैसे जैसे इस वेबसाइट पर हमेशा फोटोज अपलोड करेंगे, वैसे ही हर फोटो में आपकी इनकम बढ़ती जाएगी। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस वेबसाइट पर हजारों फोटो अपलोड करते हैं तो आपको एक फोटो के ₹20 से ₹25 मिलने शुरू हो जाएंगे।
इस वेबसाइट पर आप अपनी वीडियोस को भी अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस पर फोटो और वीडियो दोनों ही अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं, साथ ही साथ अपनी रेफरल लिंक द्वारा अपने दोस्तों को भी इसने ज्वाइन करवा सकते हैं और उससे भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आप अपने रेफरल लिंक से अपने दोस्तों को इनवाइट करते हैं , तो अगर हो अपनी वेबसाइट पर अकाउंट बना लेते हैं तो आपको एक रेफर के ₹10 मिलेंगे। यदि आप हर रोज अपने 10 दोस्तों को भी इनवाइट करते हैं तो आप रोज ₹100 सिर्फ रेफरल से कमा सकते है।
Picxy पर फोटो अपलोड करने से संबंधित कुछ नियम व शर्तें
इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने से पहले आपको इसकी कुछ शर्तें मालूम होना आवश्यक है पुलिस स्टाफ क्योंकि यदि आप इसकी किसी भी शर्त को पूरा नहीं करेंगे कोमा तो या वेबसाइट आपकी फोटो को approve नहीं करेगी कमा बल्कि इसको रिजेक्ट कर देगी और यदि आप की फोटो approve नहीं हुई तो आपको उसके पैसे भी नहीं मिलेंगे। तो इसीलिए आपको इसकी सभी शर्तों और नियमों को जानना जरूरी है।
- इस वेबसाइट पर आप जिस भी फोटो को अपलोड करें, उस फोटो पर किसी भी कंपनी कोमा वेबसाइट या व्यक्ति का नाम बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
- उस फोटो की resolation कम से कम (1800×500)/(500×1800) होनी चाहिए। इसी साथ साथ फोटो की resolation 4000×2000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कोई भी धुंधली फोटो हो आप इस वेबसाइट पर बिल्कुल ना अपलोड करें। नहीं तो वह रिजेक्ट हो जाएगी।
- किसी दूसरे की फोटो या किसी वेबसाइट से डाउनलोड की हुई फोटो भी यहां पर अपलोड ना करें वह आपकी खुद की खींची हुई फोटो होनी चाहिए।
- आप जिस भी फोटो को अपलोड करेंगे, वह पहले रिव्यू में जाएगी, picxy team उसको देखेगी और यदि वह फोटो अच्छी हुई तो वह उसे पब्लिश करेंगे नहीं तो उसे रिजेक्ट कर देंगे। आपको पैसे सिर्फ पब्लिश्ड फोटो के ही मिलेंगे।
Picxy पर फोटोग्राफर अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आप यहां upload.picxy.com/sign up पर जाएंगे।
- फोटोग्राफर signup पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- यहां आप अपना नाम डालें।
- यहां अपना अंतिम नाम डालें।
- यहां एक यूजरनेम डालें, जो भी आप अपना यूजरनेम रखना चाहते हो यह यूजरनेम बिल्कुल यूनिक होना चाहिए इसका मतलब कोई ऐसा यूजरनेम रखें जो पहले से किसी वेबसाइट पर ना रखा गया हो।
- यहां अपनी ईमेल आईडी डालें।
- यहां अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड को सेट करें पासवर्ड में शब्दों का और अंकों का इस्तेमाल करें और इसे हमेशा याद रखें।
- यहां पर आपको रेफरल कोड पहले से डाला हुआ मिलेगा, अगर इस बॉक्स में यह कोड ना हो तो आपको यहां FZJBCLM यह कोड डालना होगा।
- अंत में sign up के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यदि आपको अपनी ईमेल आईडी पर picxy एक मेल सेंड करेगा, आपको वह मेल खोलना होगा उसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘yes, this is my email adress’ फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका picxy अकाउंट बन जाएगा और आप इस अकाउंट को लॉगिन करके इसमें फोटो अपलोड कर सकते हैं ।
Picxy पर फोटो अपलोड कैसे करें ?
- आपसे पहले यहां upload.picxy.com/login picxy के फोटोग्राफर लॉगइन पेज पर जाएं और अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- यहां पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आप वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं।
- यहां इन तीनों में आप देख सकते हैं कि आपकी फोटो अब तक कितनी रिव्यु में चल रही है कामा कितनी फोटो पब्लिश्ड हुई है, और कितनी रिजेक्ट हुई है।
- यहां पर आप अपनी प्रोफाइल को देख सकते हैं और उसमें एडिटिंग कर सकते हैं।
- Earnings मैं आप देख सकते हैं कि अब तक आप ने कितने पैसे कमाए, और किस चीज से कमाई उसकी पूरी हिस्ट्री देख सकते हैं।
- इस ऑप्शन की मदद से आप picxy से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।
- इस पर आप फोटो अपलोड करने के बाद ‘countinue to edit’ पर क्लिक करें इसके अलावा आप नीचे अपलोड पर क्लिक करके एक साथ और भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।
- यहां अपनी फोटो का टाइटल डालें, आपकी फोटो जिस भी चीज की हो उसका नाम लिख सकते हैं।
- यहां यह tags अपने आप ही आप की फोटो के अनुसार आ जाएंगे अगर आप चाहे तो इसमें कुछ और tags भी जोड़ सकते हैं।
- यहां अपनी फोटो का डिस्क्रिप्शन डालें और आपकी फोटो जिस भी चीज की है उसके बारे में थोड़ा डिटेल लिख दे।
- यहां लोकेशन डालें यह फोटो जिस भी जगह की हो उसका नाम डालें।
- आखरी में send to review बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी यह फोटो सबसे पहले रिव्यू में चली जाएगी, और फिर picxy team रिव्यू करके पब्लिश कर देगी फोटो पब्लिश होते ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे जिन्हें आप पेमेंट ऑप्शन की मदद से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Picxy क्या है? Picxy से पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी संक्षेप में दी है। अगर आप ऑनलाइन पार्ट टाइम काम करके अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस वेबसाइट के माध्यम से अच्छी इनकम कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको याद कल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप इंस्टाग्राम पेज और ट्विटर पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद