Reliance Jio Tower कैसे लगवाए – Reliance jio limited एक भारतीय कंपनी है और जियो फ्लेटफॉर्म्स की सहायक कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई और महाराष्ट्र में है यह कंपनी 22 टेलीकॉम सर्कल्स के साथ एलटीइ नेटवर्क ऑपरेटर करती है।इस कंपनी के अंदर 2जी और 3जी नेटवर्क नहीं देते या केवल 4G नेटवर्क देती है जिसकी शुरुआत इस कंपनी ने 2015 में 27 दिसंबर को की थी। यह अपने पार्टनर और इंप्लाइज के साथ में ही इस सॉफ्टवेयर को लांच किया था उसके बाद 5 दिसंबर 2016 को इन्होंने सार्वजनिक रूप से इसे लॉन्च कर दिया बाद में 31 दिसंबर 2019 तक या भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्किंग ऐप बन गया।
आज के समय में बहुत सारे लोग जिओ का टावर अपने अपने घर पर लगवाना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें कुछ जरूरी कार्यवाही का सामना करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं कि जियो का टावर कैसे लगाया जा सकता है।
जिओ का टावर लगवाने के लिए जरूरी चीजें
टावर लगाने के लिए पात्रता
यदि कोई भी व्यक्ति जिओ का टावर लगवाना चाहता है तो उसके लिए कुछ पात्रता होनी जरूरी है जिन को पूरा करना पड़ता है जैसे कि उसे भारतीय नागरिक होना चाहिए, आवेदक का जमीन अच्छी लोकेशन पर होना चाहिए, आवेदक के पास अपना पर्सनल जमीन होना अनिवार्य है और उसके सारे डाक्यूमेंट्स भी, यदि आवेदक टावर अपने छत के ऊपर लग जाता है तो उसका छात्र मजबूत और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Read More – लॉकडाउन में घर बैठे ऑनलाइन कोर्स फ्री में कैसे करें?
जिओ टावर लगवाने के लिए दस्तावेज
यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी पर टावर लगवाना चाहता है तो उसे इन जरूरी दस्तावेजों और डाक्यूमेंट्स को सरकार के पास जमा करवाना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज जरूरी पड़ते हैं।
- Id proof जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड।
- एड्रेस प्रूफ जैसे राशन कार्ड, इलैक्ट्रिसिटी बिल।
- बैंक अकाउंट with पासबुक
- फोटो, इमेल आईडी,फोन नंबर
- फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट :-
- Complete property document with title and address
- NOC यह certificate इसलिए लिया जाता हैताकि आपके पड़ोस में कोई ऑब्जेक्शन ना कर दे इसलिए सभी की सहमति के बाद यह सर्टिफिकेट मिलता है।
- सबसे पहले आप यह समझ में अगर आप अपने छत पर टावर लगवाना चाहते हैं तो आपको एक स्ट्रक्चर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी यह सर्टिफिकेट यह बताता है कि आप जिस बिल्डिंग पर टावर लगवाना चाह रहे हैं वहां जमीन ठीक है और मजबूत है इस पर टावर लगाया जा सकता है।
- NOC मुंशी पार्टी की तरफ से भी लेना जरूरी होता है।
टावर लगाने के लिए जमीन
यदि रिलाइंस जिओ का टावर लगवाना है तो इसके लिए आपको एक ऐसी खाली जमीन की जरूरत हो सकती है जहां पर कोई आता-जाता ना हो। यदि आप इससे किसी भी बिल्डिंग की छत पर लग जाते हैं तो उसके अंदर ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ती है।
टावर लगवाने का फीस
किसी भी टावर इलेक्ट्रीशियन के लिए कोई फीस नही लिया जाता बल्कि कंपनी द्वारा इसमें अच्छा एडवाइस दिया जाता है। यदि कोई भी टावर इलेक्ट्रीशियन के नाम फेस मांगता है तो तुरंत समझ जाएगी या फ्रॉड है तो आप अच्छे कंपनी से कांटेक्ट करके उस टावर की अच्छी तरीके से चेक करवाएं और अच्छे टावर के लिए आवेदन दें।
टावर लगवाने के लिए आवेदन कैसे दें
यदि कोई भी व्यक्ति रिलायंस का टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहता है तो बता दे कि जियो खुद का टावर नहीं लगाती वह किसी थर्ड पार्टी को कॉन्ट्रैक्ट देती है जो कि इंडिया के अंदर बहुत ही ऐसी कंपनियां हैं जो अपने अपने टावर को लगाती है जैसे कि इंडस टावर, भारतीय ऑपरेटर, ATC tower आदि।आवेदन देने के बाद इन सब टावरों की एजेंसी तक आपके आवेदन को पहुंचा दिया जाता है और बाद में चुनाव सहित जमीन को टावर के लिए चेक कर लिया जाता है।
Conclusion
यदि कोई व्यक्ति जियो रिलायंस का टावर अपने घर पर लग जाता है तो उसे किसी भी प्रकार का नुकसान या हानि का सामना नहीं करना पड़ता बल्कि उसे उस टावर की तरफ से और भी ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। इन पैसों की मदद से उस जमीन को और भी अदा ठोस और मजबूत बनाने का कार्य करता हैं।जिओ टावर को लगवाने का सबसे ज्यादा फायदा यही है कि वह सालाना बहुत सारे पैसे देता है। और इसकी मदद से आप अपने जमीन को भी अच्छे से कवर कर पाते हैं।