Whatsapp इस्तेमाल करने वालों को जरूर जाननी चाहिए ये 5 ट्रिक्स – जब भी हमें किसी को इंस्टेंट मैसेज या फिर वीडियो या ऑडियो भेजना होता है, तो इसके लिए एक ही ऐप हमारे दिमाग में आता है और उसका नाम है व्हाट्सऐप। यह एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए आप यहा बैठे किसी भी इंसान को, चाहे वह किसी अलग शहर में हो या फिर विदेश में, उसे आसानी से मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं।
इसके अलावा व्हॉट्सऐप के जरिए आप किसी को भी वीडियो या फिर ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि इन सबके अलावा भी व्हॉट्सऐप में कई ऐसी ट्रिक्स और फीचर्स हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। ऐसे में आज हम आपको व्हॉट्सऐप से जुड़े पांच बेहतरीन ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Whatsapp Colourful Chat Background
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन फीचर है, हालांकि कई लोग इसका इस्तेमाल पहले ही कर रहे होंगे लेकिन कई लोग होंगे, जो इसके बारे में नहीं जानते होंगे। इसे एनेबल करने के लिए आप व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाएं और चैट ऑप्शन पर क्लिक करें। जहां आपको यह ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक कर आप अपने व्हाट्सऐप चैट का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
Read More – Fake Number से Whatsapp Account कैसे बनाएं?
Whatsapp Auto Reply
व्हाटसऐप का यह फीचर इन दिनों सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल यह फीचर उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है, जो लोग अपना बिजनेस करते हैं और जिनके पास समय की कमी हो। दरअसल कभी-कभी न चाहकर भी हमें लोगों को रिप्लाई करना पड़ता है। इसके लिए आपको इस ऐप को अपने फोन पर खोलना है और ऑटो रिप्लाई को ऑन कर देना है। इसके बाद आप व्हॉट्सऐप के जिन कॉन्टैक्ट्स के लिए ऑटो रिप्लाई ऑन करना चाहते हैं, उनके लिए यह ऑप्शन ऑन कर दें। इसके अलावा आप सभी के लिए भी यह ऑप्शन ऑन कर सकते हैं। जिसको भी आप सेलेक्ट करते हैं, उसके पास अपने आप ही ऑटो रिप्लाई हो जाएगा।
Automatic Bold Word
कभी कभी आपने लोगों को व्हाट्सऐप में बोल्ड लेटर्स का इस्तेमाल करते हुए भी देखा होगा। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस लिखने से पहले आपको * इस निशान को ऑन करना है और जहां तक भी आपको बोल्ड लेटर्स का प्रयोग करना है, वहां पर अंत में फिर से * इस निशान को लगा दें। आपका मैसेज बोल्ड लेटर्स में फॉरवर्ड हो जाएगा।
Whatsapp Business App
ज्यादातर लोग आज अपने मोबाइल में इस ऐप का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। यह उनके लिए फायदेमंद है, जो लोग आईफोन या फिर एंड्रॉयड दोनों ही फोन में इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं।
Not Reply But Read SMS
कभी कभी हमारे पास व्हॉट्सऐप पर मैसेज आता है लेकिन हम उसे पढ़ तो लेते हैं लेकिन हमारा रिप्लाई करने का मन नहीं होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि जिसने आपको मैसेज भेजा है, आप उसे पढ़ लें और भेजने वालो को यह पता भी न चले। तो इसके लिए बस मैसेज खोलने से पहले आपको अपने मोबाइल को Aeroplane Mode में रखना होगा।